निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के बेगपुर खालसा गांव निवासी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी निधि यादव पुत्री संजय यादव के घर पहुंचे खेल राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने रात्रि विश्राम किया। निजामाबाद के ऐतिहासिक मिट्टी के बर्तन में बना भोजन मिट्टी के बर्तन में खाना खाया। उन्होंने कहा कि निधि यादव ने देहात से जाकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलकर मेडल जीतना बहुत ही संघर्ष का काम है। निधि यादव द्वारा निजामाबाद की बनी गणेश जी की मिट्टी की मूर्ति देकर सम्मानित किया गया। उसके बाद खेल मंत्री का काफिला लखनऊ के लिए रवाना हो गया। इस अवसर पर संजय यादव, श्यामधर यादव, राकेश पाठक, राधेश्याम मिश्र, डा.शाहनवाज खान आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र