बिलरियागंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर पालिका के अकबरपुर में स्थित रेनबो नेशनल स्कूल के प्रांगण में बुधवार को स्कूल के छात्रों द्वारा स्पोर्ट्स सप्ताह दिवस के रुप में भिन्न-भिन्न खेलों का आयोजन किया गया। छात्र छात्राओं द्वारा साइकिल रेस, कबड्डी, खो-खो, जलेबी रेस, म्यूजिकल चेयर, स्पीकिंग रोप सहित दर्जनों खेलों का आयोजन किया गया।
विद्यालय प्रबंधक डॉ.जेपी पाण्डेय ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता से छात्रों में बौद्धिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास भी होता है। ऐसे कार्यक्रम विद्यालय द्वारा हमेशा होना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। प्रधानाध्यापिका प्रियंका त्रिपाठी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर अनामिका दुबे, रितु कुमारी, अभिषेक मिश्र, अरविंद कुमार राय आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-तारकेश्वर मिश्र