खेल से शारीरिक और मानसिक दोनों का होता है विकास-अनिल

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) द्वारा आयोजित क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि अनिल चतुर्वेदी जीएम चीनी मिल सठियांव, विशिष्ट अतिथि कौशल कुमार सिंह ’मुन्ना राय’ पूर्व डायरेक्टर चीनी मिल सठियांव, डॉ. डी.डी. सिंह पूर्व अध्यक्ष नीमा ने फीता काटकर किया।
मुख्य अतिथि अनिल चतुर्वेदी ने कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक दोनों विकास एक साथ होता है। खेल हमारे शरीर को ऊर्जा से भर देते हैं, जिसके फलस्वरूप हम दिन भर तरोताजा बने रहते हैं। सभी चिकित्सकों का आवाहन करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी को रोज कम से कम एक घंटा अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए देना चाहिए, उसके लिए आप कोई खेल खेल सकते हैं, व्यायाम कर सकते हैं, योग, प्राणायाम कर सकते हैं। इससे आप लंबे समय तक फिट बने रह सकते हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को अच्छे खेल की शुभकामना दी।
मैच से पहले मुख्य अतिथि द्वारा दोनों कप्तान के बीच टॉस किया गया, जिसे नीमा ब्लू के कप्तान डॉ. शाहनवाज ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नीमा ब्लू ने पांच विकेट खोकर 97 रन बनाए, जिसका पीछा करते हुए नीमा रेड ने 82 रन ही बनाए, जिससे नीमा ब्लू ने पहला मैच आसानी से जीत लिया। फाइनल मैच नीमा ब्लू और नीमा ग्रीन के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए नीमा ब्लू ने निर्धारित 8 ओवर में 82 रन बनाए। जिसका पीछा करते हुए नीमा ग्रीन ने बड़े संघर्ष के बाद निर्धारित 8 ओवर में 78 रन ही बना सके। जिसके परिणाम स्वरूप नीमा ब्लू द्वारा रोमांचक मैच जीत लेने के कारण उसे विजेता घोषित किया गया और नीमा ग्रीन को उप विजेता घोषित किया गया। विजेता ट्रॉफी नीमा ब्लू के कप्तान डॉ. शाहनवाज को दिया गया। नीमा ग्रीन के कप्तान डॉ. आर.पी. सिंह को उप विजेता ट्रॉफी से ही संतोष करना पड़ा। कार्यक्रम के अंत में संयोजक डॉ. डी.डी. सिंह ने जिले भर से आए हुए नीमा चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया। सभी खिलाड़ियों के खेल भावना की तारीफ करते हुए कहा कि जल्द ही नीमा आज़मगढ़ की टीम का मुकाबला आजमगढ़ डेंटल एसोसिएशन की टीम से खेला जाएगा।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *