संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र के पैराडाइज़ कान्वेंट स्कूल फत्तनपुर सरायमीर में सोमवार को विद्यालय के बच्चों द्वारा खेल खूद कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एसडीएम निजामाबाद संत रंजन रहे। इन्होंने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने बच्चों की प्रतिभा देखकर सराहना किया। उन्होंने कहा कि यही बच्चे कल के भविष्य हैं। खेलकूद से बच्चों के मन मस्तिष्क का विकास होता है, यही बच्चे आगे चलकर देश का नाम करेंगे।
कबड्डी व दौड़ प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को उपजिलाधिकरी ने पेन ट्राफी देकर सम्मानित किया। विद्यालय के प्रबंधक संजय उपाध्याय एवं प्रधानाचार्य रीना उपाध्याय ने आए हुए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान मोहम्मद आरिफ, महमुदुल हसन, अखिलेश जायसवाल, शमा परवीन, जीत राय आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-राहुल यादव