मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र, पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में बुधवार को देर शाम तक ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित की गई। मुख्य अतिथि जिला बेसिक अधिकारी राजीव पाठक, बीडीओ श्वेतांक सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी रविकेश कुमार सहित 117 विद्यालय के प्रतिभागी और अध्यापक उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के बाद विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए जिला बेसिक अधिकारी ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए आज भारत सरकार, खेल मंत्रालय द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर बच्चों, युवाओं की प्रतिभा को निखारना और विश्व स्तरीय खेलों में पहचान दिलाने की दिशा में बेहतर कार्य किया जा रहा है।
बीएसए ने कहा कि खेल के माध्यम से जहां शारीरिक क्षमता में वृद्धि होती है, वहीं बौद्धिक क्षमता का भी विकास होता है, जो आगे चलकर उच्च शिक्षा के साथ ही प्रदेश, देश और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का मौका मिल रहा है, जिसके कारण कोटे के आधार पर सरकारी संस्थाओं में नौकरियां प्राप्त करने का सुनहरा अवसर मिलेगा।, कार्यक्रम को बीडीओ श्वेतांक सिंह और खंड शिक्षा अधिकारी रविकेश कुमार ने भी संबोधित किया।
प्रतियोगिता में 50 मीटर और 200 मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय विजयी के आयुष यादव ने प्रथम स्थान हासिल किया, वहीं प्राथमिक विद्यालय डीहा से सुहाना ने दौड़ प्रतियोगिता के 400 मीटर में प्रथम तो 200 मीटर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय मेंहनगर के संदीप सोनकर ने 100 मीटर और 600 मीटर ऊंची कूद में प्रथम स्थान हासिल किया, पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोपालपुर की हेमा चौहान ने 100 मीटर, 200 मीटर और 600 मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस मौके पर क्रीड़ा प्रभारी अवधलाल, धर्मवीर सिंह, रमाशंकर सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, प्रेमनारायण सिंह, ध्रुव कुमार राय, संतोष कुमार सिंह, अमरजीत यादव, कृष्णा नंद उपाध्याय, अरविंद कुमार, जितेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी