संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खंड मिर्जापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बिरादर खुटौली के एक विद्यालय में युवा कल्याण योग प्रदेशिक विकास दल विभाग द्वारा ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मिर्जापुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बलवंत यादव रहे। खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी व लंबी दौड़ फुटबाल का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम आए अवनीश यादव, गोविंद चौहान, विकास यादव, अंजली यादव को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। बलवंत यादव ने कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं। यही बच्चे विदेशों में जाकर भारत का नाम रोशन करेंगे। खेलकूद से बच्चों का शारीरिक विकास के साथ-साथ मस्तिष्क का भी विकास होता है। सभी को मेहनत से खेलकूद में भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर मनोज यादव, वीरेंद्र कुमार सिंह, रविंद्र राम, चंद्रशेखर, हरिश्चंद्र यादव, संतोष तिवारी, जगदीश यादव, लाला यादव, चंद्रशेखर यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-राहुल यादव