महर्षि दत्तात्रेय स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

शेयर करे

निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद तहसील स्थित, गौसपुर गांव के महर्षि दत्तात्रेय स्कूल में पांचवी ’पांच दिवसीय शीतकालीन खेलकूद प्रतियोगिताओं’ का आरंभ मंगलवार को हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला अध्यक्ष, भाजपा लालगंज सूरज प्रकाश श्रीवास्तव और मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्रबंधक अरुण कुमार मिश्रा उर्फ लालू और विद्यालय के संरक्षक जयप्रकाश मिश्रा उपस्थित रहे, जिन्होंने मां सरस्वती के चित्रपट के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
खेलकूद प्रतियोगिता के उत्सव में बच्चों में अत्यंत उत्साह देखा गया। बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि- खेलकूद विद्यार्थी जीवन का एक अभिन्न हिस्सा होता है तथा जितना आवश्यक एक विद्यार्थी के लिए पढ़ाई होती है उतना ही खेलकूद और इस तरह के प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना होता है। खेलकूद से व्यक्ति के शरीर का विकास तो होता ही है साथ ही वह मानसिक रूप से भी सुदृढ़ होता है। बच्चों का उत्साह आवर्धन करते हुए उन्होंने बच्चों को कहा कि आप आगे चलकर जनपद में और प्रदेश में खेलकूद में अपना परचम लहराएं, यही भगवान से मेरी प्रार्थना है। तदोपरांत विद्यालय के प्रबंधक अरुण कुमार मिश्रा लालू ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद एक ऐसा माध्यम है जो बच्चों को सामाजिक रूप से विकसित होने में बहुत ही अहम साबित होता है। एक बच्चे के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद; पढ़ाई के साथ-साथ बहुत अनिवार्य है। अतः हम चाहते हैं कि सभी बच्चे ज्यादा से ज्यादा खेलकूद के प्रति भी अपने आप को प्रेरित करें जिससे कि उनका शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर हो सके और देश के लिए एक मजबूत पीढ़ी का निर्माण हो सके। शीतकालीन खेलकूद प्रतियोगिता में खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, शतरंज, लेमन स्पून रेस, सैक रेस, थ्री लेग रेस, व्हीलबेरो रेस, 100 मीटर दौड़ और साथ ही साथ डांस की भी प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है जिसमें सभी छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। यह प्रतियोगिता अगले 5 दिन तक जारी रहेंगी। इसके उपरांत गणतंत्र दिवस समारोह में इनके विजेताओं की घोषणा के साथ पुरस्कार वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय की समस्त छात्र-छात्राएं, समस्त शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *