लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। तरवां ब्लाक के किसान शिक्षा निकेतन पूर्व माध्यमिक विद्यालय अहिरौली के मैदान में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का मंगलवार की शाम विजेताओं को मेडल और प्रमाण पत्र देने के साथ संपन्न हो गया। उद्धाटन बाबा फौजदार सिंह उमावि मोकलपुर के प्रबंधक सुभाष सिंह ने किया। समापन बीडीओ श्वेतांक सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र, मेडल व शील्ड देकर किया। सब जूनियर बालक 100 मीटर दौड़ में नितेश कुमार प्रथम, बालिका वर्ग संजना वर्मा प्रथम रहीं, तो जूनियर बालक की 100 मीटर दौड़ में अंबिका सिंह प्रथम, बालिका वर्ग में खुशबू राजभर प्रथम रहीं। सीनियर बालक 100 मीटर में समिति पांडेय प्रथम, बालिका संजना प्रथम, वॉलीबॉल सीनियर बालक में मोकलपुर प्रथम, सीनियर फुटबॉल बालक में नाथूपुर प्रथम, सब जूनियर बालक फुटबॉल में नई सिवान की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। कबड्ड़ी जूनियर बालिका में मोकलपुर जूनियर बालक में चौकीगंजोर ने बाजी मारी। इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मुस्ताक, सचिव प्रदीप, फातिंगन अहमद, दीपक सिंह, साधना सिंह, पीआरडी जवान मुफीद अहमद, यशवंत यादव, शीतबसंत आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद