आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश, लखनऊ एवं उत्तर प्रदेश वॉलीबाल एसोसिएशन के समन्वय से 3 से 6 मई, तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आजमगढ़ द्वारा सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 13 मण्डल एवं स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर सहित कुल 14 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समरोह के मुख्य अतिथि दिशा श्रीवास्तव उपजिलाधिकारी, सगड़ी द्वारा शनिवार के फाइनल मैच का शुभारम्भ खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त कर किया गया।
मुख्य अतिथि दिशा श्रीवास्तव एवं उत्तर प्रदेश वॉलीबाल एसोसिएशन के महासचिव सुनील कुमार तिवारी का स्वागत क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी एके पाण्डेय द्वारा बुके भेंट कर किया गया। मुख्य तिथि दिशा श्रीवास्तव का स्वागत (से.नि.) क्रीडाधिकारी, दिव्या वर्मा द्वारा बैज लगा कर किया गया। मुख्य अतिथि को क्रीडाधिकारी संदीप गुप्ता द्वारा बुके भेंट देकर स्वागत किया गया। उप्र वॉलीबाल एसोसिएशन के महासचिव सुनील कुमार तिवारी को जिला सचिव वालाबाल संघ आजमगढ़ रविकान्त यादव द्वारा बैज लगा कर स्वागत किया गया।
शनिवार को प्रतियोगिता का पहला सेमी फाइनल मैच स्पोटर्््स कालेज, गोरखपुर एवं प्रयागराज मण्डल के बीच खेला गया, जिसमें स्पोर्ट्स कालेज, गोरखपुर ने प्रयागराज को 25-09 एवं 25-19 के अन्तर से हरा कर फाइनल मंे प्रवेश हो गयी। उसके बाद दूसरा सेमी फाइनल मैच लखनऊ मण्डल एवं गोरखपुर मण्डल के बीच खेला गया, जिसमें लखनऊ मण्डल ने गोरखपुर मण्डल को 25-20 एवं 25-14 के अन्तर से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। उसके बाद तृतीय स्थान के लिए प्रयागराज मण्डल एवं गोरखपुर मण्डल के बीच खेला गया, जिसमें प्रयागराज मण्डल ने गोरखपुर मण्डल को 18-25, 25-16 एवं 15-12 के अन्तर से हरा कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। उसके बाद फाइनल मैच स्पोर्ट्स कालेज, गोरखपुर एवं लखनऊ मण्डल के बीच खेला गया, जिसमें स्पोर्ट्स कालेज, गोरखपुर ने लखनऊ मण्डल को 25-08 एवं 25-18 एवं 24-08 के अन्तर से हरा कर खिताब अपने नाम किया। लखनऊ मण्डल को द्वितीय स्थान मिला।
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियांे को पुरस्कार दिशा श्रीवास्तव उपजिलाधिकारी द्वारा दिया गया। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों को उत्तर प्रदेश वॉलीबाल एसोसिएशन के महासचिव सुनील कुमार तिवारी द्वारा दिया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक दिव्या वर्मा, देवेन्द्र यादव, रविकान्त यादव, निलिमा मिश्रा, रामजीत, रामजनम, रफीक, शिवाजीत सिंह आदि थे। इस अवसर पर क्रीड़ाधिकारी प्रयागराज संदीप गुप्ता, जिला हैण्डबाल सचिव केएम श्रीवास्तव, कबड्डी प्रशिक्षक माया प्रसाद राय, क्रिकेट प्रशिक्षक भूपेन्द्रवीर सिंह, एथलेटिक्स प्रशिक्षक मिथिलेश यादव, हॉकी प्रशिक्षक मो.इरफान, बास्केटबाल प्रशिक्षक नागेन्द्र, बैडमिन्टन प्रशिक्षक करन श्रीवास्तव, फुटबाल प्रशिक्षक अरविन्द कन्नौजिया, कार्यालय स्टाफ लालचन्द चैहान, अनुपम प्रजापति, अबु सैफ आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार