पवई आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। तेज रफ्तार पिकअप ने साइकिल से बाजार जा रहे वृद्ध व बकरी चरा रही महिला को रौंद दिया जिससे दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी।
पवई थाना क्षेत्र के बखरिया गांव निवासी अवधराज गिरी 70 वर्ष अपने नीजी काम से साइकिल से बाजार जा रहे थे जैसे ही गोधनी गांव के ईट भट्ठे के पास पहुंचे सुलेमानपुर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने उन्हे धक्मा मार दिया जिससे वह जमीन पर गिर गये और पिकअप उन्हे रौदते हुए निकल गयी वही कुछ दूरी पर सड़क के किनारे बकरी चरा रही खुरचंदा गांव निवासिनी 38 वर्षिया सविता को भी रौदते हुए निकल गयी जिससे महिला की भी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। वही घटना की सूचना मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। दोनों परिवारों को रो रो कर बुरा हाल था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं अवधराज गिरी के पुत्र फेरई गिरी ने पुलिस को लिखित तहरीर दी है।
रिपोर्ट-नरसिंह