लालगंज आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र में सुबह व शाम कोहरे के कारण जहां ठंड बढ़ती जा रही है वहीं वाहनों की रफ्तार भी धीमी हो गई है। मौसम के बदलाव के कारण लोग सर्दी-जुकाम से पीड़ित नजर आने लगे हैं और सर्दी-खांसी के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। चिकित्सकों के यहां मरीजों की कतार भी लगनी शुरू हो गई है।
इस संबंध में देवगांव के डॉ.जेडयू खान का कहना है कि सर्दी में गर्म कपड़ों का प्रयोग करें। सर्दी से बचने के लिए सभी सावधानियां बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सर्दी एक वायरल संक्रमण है। अगर जुकाम हो जाए तो इस दौरान केला और संतरा आदि से परहेज करें तथा चावल और ठंडे खाद्य पदार्थों से पूरी तरह परहेज करें तथा साधारण भोजन का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि इस मौसम में मच्छरों की संख्या भी बढ़ जाती है, इनसे बचने के लिए सभी सावधानियां बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर बुखार आ रहा है तो जांच कराएं।
लालगंज के चिकित्सक डा.अनवर ने कहा कि बदलते मौसम में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। अगर आपको सर्दी और गले में खराश है तो नमक के पानी से गरारा करें। खान-पान में सावधानी बरतें और गर्म तासीर वाली चीजों का प्रयोग करने की आदत डालें। उन्होंने कहा कि इस वायरल संक्रमण को ठीक होने में थोड़ा समय लगता है, इससे घबराने की जरूरत नहीं है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद