सेहत संग हुनर के संगम में डूबते-उतराते दिखे दर्शक

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सेहत बनाने की कल के साथ हुनर का संगम दिखा तो दर्शन उसमें डूबते उतर आते नजर आए मौका था आज मूड महोत्सव के दूसरे दिन के प्रथम सत्र का श्री हरि ओम कला केंद्र में आयोजित महोत्सव के प्रथम सत्र में गुरुवार को जनपद के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित आजमगढ़ महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। मेहंदी एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन सुदीक्षा नई राह फाउंडेशन, न्यू कला केंद्र की ओर से किया गया, जिसमें लगभग 100 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया। विजेताओं का निर्णय निर्णायक मंडल द्वारा लिया जाएगा, जिसकी सूचना 21 सितंबर को कला भवन में लिस्ट के माध्यम से दी जाएगी। स्केट्स प्रतियोगिता के लिए 70 प्रतिभागियों ने कंपटीशन दिया, जिनमें से 55 बच्चों का चयन हुआ जो 22 तारीख को सुबह सात बजे अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।
डिस्ट्रिक्ट योगासन खेल एसोसिएसन एवं नोडल क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी के तत्वाधान में योग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें केंद्रीय विद्यालय, वीर सावरकर विद्यालय, कंपोजिट विद्यालय सराय मंदराज, अग्रसेन विद्यालय, स्प्रिंगडेल, कैफी आजमी स्पोर्ट्स एकेडमी, दुर्गा जी पब्लिक स्कूल, यूनिवर्सल स्कूल के लगभग 200 से ज्यादा बच्चों ने जिनकी उम्र लगभग 7 साल से लेकर सीनियर प्रतिभागियों ने योगासन प्रतियोगियों में भाग लिया।
सभी प्रतियोगियों ने एक से बढ़कर एक योगासन से सभी को प्रभावित कर दिया। योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन प्रमुख अतिथि सचिव पर्यटन कला संस्कृति रूपेश कुमार गुप्ता की उपस्थिति में हुआ। जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन सचिव अशोक कुमार गुप्ता, अध्यक्ष लौटू राम मौर्य, नेशनल कोच इंद्रजीत कुमार, टेक्निकल ऑफिशियल निर्णायक रहे नूपुर श्रीवास्तव, उमेश चंद्र आयुष विभाग, नुपुर श्रीवास्तव, आकांक्षा गुप्ता, दीक्षा वर्मा, कुमारी अर्चना, विवेक पांडेय आदि उपस्थित रहे प्रतियोगिता के समापन पर आयोजन समिति व पदाधिकारी द्वारा सभी सम्मानित निर्णायकों एवं प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *