मार्टिनगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। 6 वर्ष से 14 वर्ष तक की आयु के ऐसे बच्चे जो किन्हीं कारण से स्कूल नहीं जाते उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है। ऐसे बच्चों के लिए एक अगस्त से विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत होगी। बच्चों का विद्यालय में दाखिला कराने के साथ ही उन्हें 9 महीने का विशेष प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। तत्पश्चात उन्हें कक्षा में प्रवेश दिलाया जाएगा।
ऐसे बच्चे जो कभी स्कूल नहीं गए या फिर वह बच्चे जो पहले विद्यालय जाते थे लेकिन किन्हीं कारण से उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी उन्हें शिक्षित बनाया जाएगा। बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार संदीप सिंह के निर्देश पर 9 महीने का विशेष प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। प्रशिक्षित शिक्षक इन्हें प्रशिक्षण देंगे। ऐसे विद्यालय जहां पर पांच या उससे अधिक ड्रॉप आउट बच्चे हैं वहां पर विद्यालय प्रबंध समिति के माध्यम से विशेष प्रशिक्षकों का चयन किया जाएगा। रिटायर्ड शिक्षकों को इसमें शामिल किया जाएगा। फिलहाल इन बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के साथ ही इनके शैक्षिक स्तर में सुधार भी किया जाएगा।
खंड शिक्षा अधिकारी मार्टिनगंज अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग का उद्देश्य न सिर्फ इन बच्चों को स्कूल में वापस लाना है बल्कि उनके शैक्षिक स्तर में भी सुधार करना है जिससे वे भविष्य में सामान्य विद्यार्थियों की तरह प्रतियोगी वातावरण में खुद को साबित कर सकें। प्रशासन द्वारा बच्चों की पहचान प्रवेश और प्रशिक्षण की पूरी प्रक्रिया की निगरानी की जाएगी।
रिपोर्ट-अद्याप्रसाद तिवारी