आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मतदान के दिन कूटरचित, फ़र्ज़ी पहचान पत्र या कागजात का इस्तेमाल करने का प्रयास करने वालों की धर-पकड़ के लिए 17 स्पेशल टीमों का गठन किया गया है।
सभी 17 थाने जहां निकाय चुनाव है, प्रत्येक थाने पर एक विशेष टीम का गठन किया गया है जो मतदान के दिन फ़र्ज़ी, कूटरचित डॉक्यूमेंट, पहचान-पत्र का इस्तेमाल रोकने के लिए गठित की गई है। यह टीम आधुनिक तकनीक व उपकरणों का प्रयोग कर डॉक्यूमेंट चेक कर यह स्थापित करेगी कि कोई व्यक्ति फ़र्ज़ी कागजात लेकर तो नही घूम रहा है। इस टीम में पुरुष व महिला पुलिसकर्मी के साथ तकनीकी रूप से दक्ष कर्मियों को भी रखा गया है जो लैपटॉप समेत समस्त उपकरण से लैस होंगे। कोई भी व्यक्ति अगर फ़र्ज़ी या कूटरचित पहचान पत्र या कागजात के साथ घूमता हुआ पाया गया तो एफआईआर पंजीकृत करते हुए कठोर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इसके साथ साथ ऐसे डॉक्यूमेंट तैयार करने में सहायता करने वाले व्यक्तियों को भी सहअभियुक्त बनाकर कार्यवाही की जाएगी। अगर कोई इस प्रकार का गैंग संचालित करते हुए पाया गया तो गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत भी कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार