निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के भरसड़ा खालसा और नवली गांव में गुरुवार को विशेष सचिव राजस्व विभाग प्रेम प्रकाश सिंह आईएसएस ने स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत भरसड़ा खालसा राजस्व गांव नवली में 25 एकड़ ताल की जमीन को खाली कराकर जल संरक्षण हेतु पोखरा खुदवाने तथा 8 एकड़ पोखरा और भीटा की जमीन को अवमुक्त कराकर अमृत सरोवर बनाए जाने के प्रकरण का स्थलीय निरीक्षण किया। भरसड़ा खालसा गांव में आठ एकड़ पोखरा के भीटा की जमीन पर अवैध निर्माण किया गया है जिसके कारण अमृत सरोवर नहीं बन पा रहा है। विशेष सचिव 18 मार्च को ही लखनऊ से आजमगढ़ में आकर सर्किट हाउस में रुके हुए थे। गुरूवार को इन गांवों में होने वाले अमृत सरोवर के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई थी। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी निजामाबाद डॉ. अतुल गुप्ता, तसीलदार निजामाबाद, बीडीओ तहबरपुर, थाना प्रभारी कप्तानगंज आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र