अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अमर शहीद राजा जयलाल सिंह संयुक्त जिला अस्पताल में अब एसटीएमआई (सीवियर थ्रॉम्बोटिक मायोकार्डियल इन्फार्क्शन) रोगियों के इलाज के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यह जानकारी अस्पताल के स्वास्थ्य अधीक्षक डा. एसके ध्रुव ने दी। उन्होंने बताया कि बीते सप्ताह प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में डायरेक्टर के दिशा-निर्देशन में इस नई व्यवस्था को लागू किया गया है।
इस योजना के तहत अब मऊ व आजमगढ़ को लखनऊ स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान से जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि यदि किसी मरीज में उक्त लक्षण दिखाई देते हैं तो एक निर्धारित प्रोफार्मा पर जानकारी भरकर उसका ईसीजी लिया जाएगा और व्हाट्सएप के माध्यम से लोहिया संस्थान को भेजा जाएगा। वहां से तत्काल प्रतिक्रिया मिलने के बाद रोगी को आवश्यक दवा (थ्रॉम्बोलायटिक इंजेक्शन) देकर स्थिर किया जाएगा और फिर रेफर किया जाएगा। अब तक अस्पताल में दो रोगियों की पहचान की जा चुकी है, जिन्हें समय रहते उपचार देकर लोहिया संस्थान रेफर किया गया। इसके लिए जरूरी थ्रॉम्बोलायटिक इंजेक्शन, जो कि काफी महंगा होता है, अस्पताल प्रशासन स्वयं उपलब्ध करा रहा है।
डा. ध्रुव ने बताया कि अगले माह से इसकी नियमित सप्लाई भी शुरू हो जाएगी। इस सुविधा के अंतर्गत अस्पताल परिसर में हेल्पलाइन कक्ष स्थापित किया गया है जहां ईसीजी की पूरी सुविधा उपलब्ध है। संबंधित स्टाफ को विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है, और प्रशिक्षित इएमटी (इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन) की सहायता से एंबुलेंस सेवा भी इन रोगियों के लिए तैयार रखी गई है। इस व्यवस्था से अब गंभीर हृदय रोगियों को समय पर इलाज मिल सकेगा, जिससे अनमोल जानें बचाई जा सकेंगी। क्षेत्र के लोगों में इस पहल को लेकर आशा और सराहना का माहौल है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद