आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिला जज व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजीव शुक्ला की अध्यक्षता में 21 जनवरी को आरबीट्रेशन वादों की विशेष अदालत एवं 11 फरवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय में किया जा रहा है, जिसमें वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के द्वारा कराया जायेगा।
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सौरभ सक्सेना ने बताया है कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के अनुपालन में वादकारियों को सुलभ और सस्ता न्याय दिलाने के उद्देश्य से इन लोक अदालतों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस लोक अदालत में वैवाहिक भरण पोषण लघु फौजदारी वाद, 138 निगेशियेबुल चक डिस्आनर संबधित मामले, बैकों के ऋण रिकवरी संबधित व टेलीफोन बिजली व मोटर दुर्घटना तथा फोरम व चकबंदी तथा राजस्व संबंधित वादों का सुलह समझौत से विभिन्न अदालतों द्वारा त्वरित निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील किया है कि वे ज्यादा से ज्यादा अपने लम्बित मामले लगवाकर लोक अदालत का लाभ उठाएं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार