आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शहर के हर्रा की चुंगी स्थित नेत्र मंदिर में बुधवार को विशेष कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें यहां आए मरीजों के नेत्रों का परीक्षण कर उनके ऑपरेशन की व्यवस्था की गई। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर मंडलीय अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आमोद कुमार मौजूद रहे। इसके अलावा अन्य डॉक्टर व अतिथिगण मौजूद रहे।
नेत्र मंदिर के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल बॉबी ने बताया कि यह मंदिर आम लोगों की सेवा के लिए वर्ष 1957 में खोला गया था। इसका उद्देश्य था कि लोगों को बहुत ही सस्ते दर में आंखों की बीमारियों से छुटकारा मिलेगा। लेकिन बीच में इसकी स्थिति जर्जर हो गई थी। बाद में वर्ष 2016 में तत्कालीन डीएम सुहास अलवाई की पहल पर इस परिसर का जीर्णाेद्धार हुआ और तब से यह क्रम लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि पहले यहां ऑपरेशन भी होता था। लेकिन डॉक्टरों की कमी के चलते दिक्कत हुई थी। अब बाहर से डॉक्टर को यहां बुलाकर नेत्रों का ऑपरेशन कराया जाता है। अभी यहां पर कई कार्य करना बाकी है। आने वाले दिनों में इसकी बेहतरी के लिए और बड़ा कार्य किया जाएगा जिससे आने वाले समय में इसके पुराने नाम से इसको जाना जाएगा।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार