सुरक्षा का विशेष प्रबन्ध करें सर्राफा व्यवसाई व ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक

शेयर करे

फूलपुर आज़मगढ (सृष्टिमीडिया़)। फूलपुर कोतवाली प्रभारी ने सर्राफा व्यवसायी व ग्राहक सेवा केन्द्र संचालकों संघ बैठक कर समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की तथा दुकान के सामने सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया।
फूलपुर कोतवाली परिसर में सर्राफा व्यवसाई व ग्राहक सेवा केंद्र संचालको की बैठक प्रभारी निरीक्षक की उपस्थित में सम्पन्न हुई। बैठक का मुख्य मुद्दा चोरी छिनैतियो चोरी के सामान या सोना चाँदी बिक्री करने वालो पर विशेष ध्यान द,े क्रय विक्रय करने वालो का नाम पता मोबाइल नम्बर अपने रजिस्टर में अंकित कर अपने को सुरक्षित रखे। अपनी दुकानों पर सीसी टीवी कैमरा अवश्य लगवाए। कही किसी जगह अपने आप को असुरक्षित महसूस करे तो सर्व प्रथम सर्वाजनिक स्थल पर पहुचने का प्रयास करे एक शौ बारह पर फोन से बात ना हो तो तत्काल हमे फोन करे निःशंकोच पैसा ट्रांजेक्शन करना हो बड़ा एमाउंट हो हमे अवगत कराएं हम पुलिस जवान भेजकर आप का पैसा बैक से दुकान या दुकान से बैक तक सुरक्षित करा देंगे। ग्राहक सेवा केंद संचालक ज्यादा पैसा एक जगह न रखे और सीसी टीवी कैमरा अवश्य लगवाएं। थाना प्रभारी ने कहा किसी भी समस्या के लिए निःसंकोच बताए अगर हमारे सिपाहियों से भी कोई समस्या हो तो हमे अवगत कराएं हम आप की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है इस अवसर पर ब्यापार मण्डल अध्यक्ष अजय जायसवाल, सर्राफा अध्यक्ष मनोज उर्फ डिम्पल, राजित यादवं अखिलेश विश्ववकर्मा सहित अन्य ग्राहक सेवा केंद्र सर्राफा व्यवसायी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *