आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। डीएवी कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दुर्गेश यादव को पार्टी नेतृत्व ने युवजन सभा का जिलाध्यक्ष बनाया है। जिसको लेकर नेहरु हाल में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इससे पूर्व दुर्गेश यादव का कलेक्ट्रेट क्षेत्र में युवा समर्थकों के रोड शो भी हुआ।
नेहरु हॉल सभागार में पहुंचने पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने स्वागत किया। इस दौरान निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव, पूर्व एमएलसी राकेश यादव गुड्डू, पूर्व एमएलसी कमला यादव, पूर्व सांसद दरोगा प्रसाद सरोज समेत अन्य लोग रहे। अपने स्वागत से अभिभूत दुर्गेश यादव ने पार्टी शीर्ष नेतृत्व के साथ जिले के नेताओं का जिम्मेदारी देने के लिए धन्यवाद दिया वहीं कहा कि लोकसभा चुनाव में युवाओं को जोड़ने के साथ पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करेंगे। समाजवादी पार्टी ही केवल युवाओं, बेरोजगारों किसानों की लड़ाई लड़ती है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार