वाहनों सहित एक नशेड़ी की भी ली सुधि
रानी की सराय-आजमगढ़ (सृष्टि मीडिया)। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बुधवार की रात पुलिस बल के साथ भ्रमण कर सुरक्षा के हालात जाना। इस दौरान उन्होंने लोगों में सुरक्षा का अहसास भी कराया। मार्ग पर वाहनो की भी खबर ली और सड़क पटरियों की दुकानों पर भी चेतावनी दी। एक स्थान पर नशेड़ी की भी खबर पुलिस ने ली।
शासन द्वारा इन दिनो सुरक्षा को लेकर जारी निर्देश और आगामी एमएलसी चुनाव, नवरात्र और रमजान माह को लेकर शांति व्यवस्था के लिए अलर्ट पुलिस बाजार समेत ग्रामीण इलाकों में पैदल मार्च कर रही है। इलाके में कई दिनो से पुलिस द्वारा पैदल मार्च का क्रम चल रहा है। बुधवार की रात तकरीबन आठ बजे पुलिस कप्तान अनुराग आर्य कस्बे पहंुचे। रुदरी मोढ से पुलिस बल के साथ पैदल भ्रमण करते हुए बाजार में आगे बढे तो वाहनो की भी खबर लेने लगे। रात में भारी पुलिस को देख लोग सकते में भी रहे। भ्रमण के दौरान कप्तान बाजार समेत आसपास की स्थितियों की भी जानकारी थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप सिंह से लेते रहे। इस दौरान सीओ नगर, एसआई व पुलिस कर्मी भी रहे। पुलिस कप्तान ने बाजार की कई गलियो में भी भ्रमण किया। निजामाबाद मार्ग पर नशे में धुत्त बाइक सवार की भी पुलिस ने खबर ली।