एसपी ने किया तरवां थानाध्यक्ष, उपनिरीक्षक और एक आरक्षी को निलम्बित

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। थाना तरवां क्षेत्र में छेड़खानी के एक मामले में अभियुक्त द्वारा आत्महत्या किए जाने का सनसनीखेज मामले में थाना प्रभारी तरवां सहित एक उप-निरीक्षक और एक आरक्षी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
तरवां थाना क्षेत्र के उमरी पट्टी निवासी सनी कुमार पुत्र हरिकांत के खिलाफ एक किशोरी पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगा था। इस मामले में किशोरी के परिजनों ने तरवां थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायती पत्र में परिजनों ने आरोप लगाया कि 28 मार्च को किशोरी रास्ते से गुजर रही थी, तभी सनी कुमार ने मोबाइल पर तेज आवाज में अश्लील गाने बजाए और गलत इशारे किए। इससे परेशान होकर किशोरी ने शिकायत की थी। पुलिस ने इस मामले में सनी कुमार को एक दिन पहले हिरासत में लिया था। लेकिन देर रात सनी ने थाने के बाथरूम में अपने पजामे के नाड़े से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
इनसेट–
छेड़खानी के आरोपी ने थाने में लगायी फांसी

आजमगढ़। तरवां थाना क्षेत्र के उमरी पट्टी निवासी सनी कुमार पुत्र हरिकांत के खिलाफ एक किशोरी पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगा था। इस मामले में किशोरी ने अपने परिजनों को जानकारी दी, जिसके बाद परिजनों ने रविवार 30 मार्च को तरवा थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायती पत्र में परिजनों ने आरोप लगाया कि 28 मार्च को किशोरी रास्ते से गुजर रही थी, तभी सनी कुमार ने मोबाइल पर तेज आवाज में अश्लील गाने बजाए और गलत इशारे किए।
पुलिस ने इस मामले में सनी कुमार को एक दिन पहले हिरासत में लिया था। लेकिन देर रात सनी ने थाने के बाथरूम में अपने पजामे के नाड़े से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी तब हुई जब गार्ड ने बाथरूम की खिड़की खोली और सनी की लाश खिड़की पर लटकी हुई पाई। इसके बाद थाने की पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सनी के परिजन थाने पहुंचे और पुलिस कर्मियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजनों का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या का मामला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *