पटवध आजमगढ (सृष्टिमीडिया़)। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बुधवार दोपहर को बिलरियागंज थाने का वार्षिक निरीक्षण किया जिससे हड़कंप की स्थिति मची रही। इस दौरान थाना कार्यालय के अभिलेखों भूमि विवाद रजिस्टर, महिला उत्पीड़न, रजिस्टर, बीट बुक, जनसुनवाई रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया। साथ ही थाना परिसर की साफ-सफाई ठीक पाई गई। एसपी ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत अपराध के मामलों में कमी आई है और थाने की जमीन के लिए दो जगहों को चिन्हित किया गया है। जल्द ही इसकी कवायद शुरू हो जाएगी। उन्होंने एक मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में उपनिरीक्षक मिथिलेश कुमार को निलंबित कर दिया तो वहीं दूसरे मामले में लापरवाही पर उपनिरीक्षक संतोष सिंह पर प्रारंभिक जांच के आदेश दिए व आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही।
रिपोर्ट-बबलू राय