अनुपस्थित रहने पर 6 आरक्षियों को एसपी ने किया निलम्बित

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा 3 मई को मुख्यमंत्री के जनपद आगमन तथा नगर निकाय चुनाव-2023 का मतदान 11 मई एवं मतगणना 13 को प्रस्तावित है, नगर निकाय चुनाव जैसे महत्वपूर्ण ड्यूटी के समय लगातार अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने, कर्तव्य पालन में घोर लापरवाही, उदासीनता एवं स्वेच्छाचारिता बरतने के आरोप में 6 आरक्षियों को निलम्बित किया गया। जिसमें थाना पवई से 2, मुबारकपुर से 1, रौनापार से 1, मेंहनगर से 1 व थाना सरायमीर से 1 आरक्षी को निलम्बित किया गया है। जिन आरक्षियों को निलम्बित किया गया है उनमें आरक्षी अभिषेक कुमार पाण्डेय थाना पवई, आरक्षी सुनील कुमार निर्मल थाना पवई, आरक्षी विशाल मल्ल थाना मुबारकपुर, आरक्षी कीर्ति कुमार सिंह थाना रौनापार, आरक्षी सूर्यकान्त यादव थाना मेंहनगर, आरक्षी दिनेश कुमार थाना सरायमीर शामिल हैं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *