आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने फूलपुर थाने में नियुक्त उपनिरीक्षक विपिन सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अरूण कुमार दीक्षित ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में उपनिरीक्षक द्वारा वादी के साथ मारपीट का मामला सामने आने और वादी द्वारा शिकायत करने के बाद यह कार्रवाई की गई। मामले में विभागीय जांच बैठाई गई है। जांच के बाद रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जायेगी।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार