भ्रष्टाचार की जीरो टालरेंस नीति का कराया जाय पालन: एसपी

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स में क्राइम मीटिंग कर, अपराध की समीक्षा की गई तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
उन्होंने चोरी व नकबजनी की घटनाओं पर नियंत्रण हेतु पिकेट गस्त एवं प्रभावित क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने तथा घटना का अनावरण एवं संपत्ति की बरामदगी हेतु अधीनस्थों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि गम्भीर घटनाओं में राजपत्रित अधिकारी 24 घण्टे में घटना स्थल का निरीक्षण अवश्य करें। दो सम्प्रदायों के मध्य घटित छोटी से छोटी घटना का तत्काल संज्ञान लेकर विधिक समाधान कराया जाय।
एसपी श्री मीना ने कहा कि थाना परिसर में खडे़ वाहनों का अविलम्ब निस्तारण कराया जाय। थाना परिसरो में नियमित रूप से साफ सफाई करायी जाय। न्यायालय से समन्वय स्थापित कर मुकदमो से संबंधित निर्णयिक मामलों का निस्तारण कराया जाय। थानों पर आने वाले फरियादिओं की समस्याओं का यथाशीघ्र विधिक निस्तारण कराया जाय। स्थान व समय बदल-बदल कर वाहन चेकिंग की जाय।
महिलाओं की समस्याओं को प्रथामिकता दिया जाय। भ्रष्टाचार की जीरो टार्लेंस नीति का पालन कराया जाय। माफियाओं के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जाय तथा गैंगस्टर एक्ट के अपराध से अर्जित संपत्तियों का नियमानुसार पता लगाकर जब्तीकरण की कार्यवाही की जाय। टाप-टेन अपराधियों के विरूद्ध आपराधिक सक्रियता के आधार प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जाय।
बोर्ड परीक्षा के दृष्टिगत बजने वाले लाउडस्पीकर व ध्वनि विस्तारक यंत्रों की ध्वनियों को मानक के अनुरूप कराया जाय। त्योहार के दृष्टिगत अवैध शराब के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया जाय।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी, सहायक पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *