एसपी ग्रामीण ने किया बूढ़नपुर पुलिस चौकी का निरीक्षण

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में रविवार की शाम अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने पुलिस चौकी बूढ़नपुर का वार्षिक निरीक्षण किया। चौकी में रखे अभिलेखों का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। तत्पश्चात संपूर्ण चौकी परिसर, भोजनालय, शौचालय का निरीक्षण किया।
उन्होंने जनसुनवाई रजिस्टर व आरक्षियों का बीट बुक भी चेक किया। पुलिस कर्मियों व उपस्थित आमजन के साथ गोष्ठी कर उनकी समस्याओं को सुना तथा समाधान हेतु संबंधित को निर्देशित किया। उन्होंने नगर में सीसी कैमरे लगाने के लिए लोगों को निर्देशित किया। नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि गुडलक सिंह ने बताया कि लोगों की समस्याओं को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को बताया गया। तत्पश्चात बुढ़नपुर चौक व कोयलसा में सीसीटीवी उच्च गुणवत्ता वाले नाइट विजन कैमरे लगाने की बात कही गई। कोयलसा बाजार के व्यापारियों ने जाम की समस्या से अवगत कराया। लोगों ने बताया कि बाजार में प्रतिदिन घंटो जाम लगा रहता है जिसकी वजह से दुकानदार काफी प्रभावित होते हैं।एंबुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाएं भी दो से तीन घंटे तक जाम में फंसी रहती हैं। एसपी ग्रामीण ने सुझाव दिया कि कोयलसा बाजार में सीसीटीवी कैमरे उच्च गुणवत्ता वाले नाइट विजन कैमरे लगवाएं जिससे अपराध पर अंकुश लगाने में सफलता मिले। जाम की समस्या का शीघ्र निस्तारण करने की बात कही।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *