फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बुधवार को फूलपुर कोतवाली की अंबारी चौकी और पवई थाना के मित्तूपुर पुलिस चौकी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्रीय लोगों से समस्याओं के बारे में जानकारी ली।
अपर पुलिस अधीक्षक चिराग जैन ने अंबारी के व्यापार मंडल से बात की। उन्होंने व्यापार मण्डल की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पवई थाने की मित्तूपुर पुलिस चौकी का उदाहरण दिया कि वहां पर दरोगा द्वारा बाजार में सीसीटीवी कैमरा लगवाया गया है। जिसकी मॉनिटरिंग चौकी से होती है। इसी प्रकार अंबारी बाजार में भी अच्छी क्वालिटी के कैमरा लगवाने की बात कही। जिससे घटनाएं होने पर आरोपी की शिनाख्त की जा सके। रोड पर ब्रेकर, लूट की घटना, गोकशी की घटना, हत्या की घटनाओं की जानकारी ली। क्षेत्रीय लोगों द्वारा बेसहारा पशुओं द्वारा फसलों के नुकसान का मुद्दा उठाया गया। इस दौरान हाजीपुर गांव की महिला सुनीता रोते हुए एसपीआरए के पास पहुँची। बताया कि वह अपनी आबादी में घर बनवा रही है। पड़ोसी की शिकायत के बाद अंबारी चौकी की पुलिस काम रोक दे रही है। घर मे कुत्ते और बिल्ली घुस जा रहे हैं। कोई सुरक्षा नहीं है। कई बार शिकायत करने के बाद पुलिस सहयोग नहीं कर रही है। एसपीआरए ने चौकी प्रभारी रज्जन द्विवेदी को महिला का सहयोग करने का निर्देश दिया। इस मौके पर सीओ अनिल वर्मा, अपराध निरीक्षक गंगा राम बिंद,कृष्ण कुमार यादव, इश्तियाक अहमद, डॉ जयसिंह यादव, राकेश कुमार यादव, जयहिंद चौरसिया, ज्ञानसिंह यादव, रजनीश, अरबिन्द, संजय प्रदीप कुमार आदि रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय