संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर थाना क्षेत्र के संवेदनशील बाजार संजरपुर सरायमीर में शुक्रवार को एसपी ग्रामीण चिराग जैन थाना प्रभारी सरायमीर ने पैदल रूट मार्च किया जिसमें महाजनी टोला भेली मन्डी सब्जी मण्डी चौक पर रुट मार्च किया । बाजार में दुकानदारों से एसपी ग्रामीण ने अलग से वार्ता किये। उन्होंने कहा की कोई परेशानी महसूस हो तो डायल 112 पर सूचना दंे।
एसपी ग्रामीण ने पुलिस द्वारा लगाया गया सीसीटीवी कैमरा का निरीक्षण किया। रूट मार्च करते हुए उन्होंने थाना प्रभारी सरायमीर को निर्देशित किया कि रोड पर वाहन खडा नही होना चाहिए रोड पर वाहन खड़ा मिले तो उसके ऊपर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि संवेदनशील इलाकों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करके सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं जितने ज्वेलर्स की दुकानें हैं उन पर सीसीटीवी कैमरे होना अति आवश्यक हैं दुकान के साथ-साथ बाहर भी कैमरे लगाए इस अवसर पर उप निरीक्षक अशोक पांडे योगेंद्र कुमार पाल सौरभ पांडे बनवारी यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-राहुल यादव