एसपी ने खोली 26 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। चोरी, अवैध शराब, जहरीली शराब, गांजा तस्कर, आर्म्स एक्ट, हत्या, गोवध, लूट में शामिल 26 अपराधियों के आपराधिक संलिप्तता व क्रिया कलापों पर सतत निगरानी हेतु पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने हिस्ट्रीशीट खोली है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हिस्ट्रीशीटरों में अभियुक्त हारून उर्फ नाटे उर्फ करिया पुत्र मुख्तार निवासी मुहम्मदपुर भिटिया थाना गम्भीरपुर, अभियुक्त इंद्रेश यादव पुत्र रामदरश यादव निवासी बुहसेनपुर थाना निजामाबाद, सूर्यभान यादव पुत्र बालचंद यादव निवासी अमदही थाना जहानागंज, परवेज पुत्र मोहम्मद अकील निवासी अमदही थाना जहानागंज, लक्ष्मण सैनी पुत्र रमेश सैनी उर्फ़ पप्पू निवासी आजमपुर थाना कंधरापुर, अनिल यादव पुत्र सुरेंद्र यादव व सुरेंद्र यादव पुत्र रामहित यादव निवासीगण सुरसी थाना सिधारी, लल्लन यादव पुत्र जयकरण यादव निवासी बगवार थाना बिलरियागंज, कहरू राम पुत्र स्व.मताऊ राम निवासी हरीपुर थाना बिलरियागंज, परशुराम यादव पुत्र बहादुर यादव निवासी शहाबुद्दीनपुर थाना बिलरियागंज, के विरूद्ध कार्रवाई की गई है।
उन्होंने बताया कि अभियुक्त रफीक पुत्र फारुख निवासी छिही थाना बिलरियागंज, प्रहलाद यादव पुत्र शिवचंद्र यादव निवासी शहाबुद्दीनपुर थाना बिलरियागंज, मान सिंह पुत्र स्व. मुसाफिर सिंह निवासी सिकंदरपुर थाना जीयनपुर, ललित राजभर पुत्र स्व.हरिश्चंद्र राजभर निवासी बडगांव थाना दीदारगंज, पंकज यादव पुत्र दयाराम यादव निवासी चकगंज अलीशाह थाना दीदारगंज, पुनीत कुमार यादव पुत्र दयाराम यादव निवासी चकगंज अलीशाह थाना दीदारगंज, अशोक यादव पुत्र बाबूराम निवासी उदयपुर थाना फूलपुर, सुनील यादव पुत्र बाबूराम यादव निवासी कोठिया थाना सरायमीर, नौशाद शेख पुत्र हारून शेख निवासी सदरपुर खरौली थाना फूलपुर, अंशदीप सिंह पुत्र श्याम बहादुर सिंह निवासी वाजिदपुर थाना कप्तानगंज, संचम यादव पुत्र राम प्रसाद यादव निवासी बघरा थाना तरवां के विरूद्ध कार्रवाई की गयी है। इसी क्रम में अभियुक्त सत्यम उर्फ रिशु यादव पुत्र रमेश यादव निवासी बघरा थाना तरवा, मैनू बनवासी पुत्र अतवारू बनवासी निवासी खम्हौली थाना बरदह, मो.अकमल पुत्र मुस्तकीम अहमद निवासी मोहम्मदपुर फेंटी थाना बरदह, अब्दुल्लाह पुत्र शाहजहां उर्फ़ नैयर ग्राम मोहम्मदपुर फैटी थाना बरदह व सूर्यभान पुत्र रामफेर निवासी चक गंजअली शाह थाना दीदारगंज की हिस्ट्रीशीट खोली गयी है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *