50 परियोजनाओं का सपा विधायक ने किया शिलान्यास

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गोपालपुर विधानसभा के समाजवादी पार्टी के क्षेत्रीय विधायक नफीस अहमद ने गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में 3.25 करोड़ की लागत से बनने वाली 50 परियोजनाओं का शनिवार को नसीरपुर बाजार में स्थित सपा कार्यालय पर फीता काट कर शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि हम विपक्ष में होते हुए भी अगर इतना काम कर सकते हैं तो सत्ता में आने के बाद ज्यादा काम करेंगे।
उन्होंने बताया कि जनपद की समस्या को मैंने सदन में उठाया था और हमेशा यहां की समस्या को सदन में उठाता रहूंगा। पूर्व में शासन सत्ता में रहकर आजमगढ़ के लिए मुलायम सिंह और अखिलेश यादव ने कितना काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है। रोजगार के लिए नौजवान दर-दर की ठोकरें खा रहा है। भविष्य में बसपा से गठबंधन की बात पर उन्होंने कहा कि यह बात हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के उपर निर्भर करता है। जैसा वह फैसला लेंगे हम लोगों को मान्य है। इस मौके पर डॉ.हरीराम सिंह यादव, कोमल पासवान, मोहम्मद आरिफ खान, वीरेंद्र विश्वकर्मा, राजेश पासवान, दिनेश यादव, शिवनारायण सिंह उर्फ सिंह बाबा, सिराज सिद्दीकी, बब्लू मिश्रा, संत विजय यादव, अनवार, शर्मानंद पांडेय, रमेश यादव, रामदास यादव, अहमद, कमलेश यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *