जिला पुलिस पर मुख्यालय और शासन का है खास ध्यान, न बरतें लापरवाही
मऊ। शहर के थाना कोतवाली और थाना दक्षिण टोला का एसपी अविनाश पांडे ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मिली खामियों पर एसपी भड़क गए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि थानों के सुंदरीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए। एसपी ने निरीक्षण के दौरान बताया कि जिला पुलिस के अनुरक्षण के कार्यों पर इस बार पुलिस मुख्यालय और शासन की तरफ से बहुत ध्यान दिया जा रहा है। काफी पैसा रिलीज किया गया है और आप देख भी रहे हैं क्षेत्राधिकारी कार्यालय और थानों पर काफी बृहद कार्य चल रहे हैं।
थाना को करें सुव्यस्थित
इसी क्रम में कोतवाली पुलिस और दक्षिण टोला पुलिस को अतिरिक्त कामों के लिए 5-5 लाख रुपये मिले हैं। एसपी ने आगे बताया कि मालखानों के निस्तारण का शासन का अभियान है उसकी समीक्षा की गई है और उसी के क्रम में जो दिशा निर्देश मिले हैं वह काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस बार प्रयास किया जा रहा है कि पुलिस की जितने भी बिल्डिंग है जनपद में उनको एक अच्छा लुक दिया जाए जिससे यहां आने वाले लोगों को भी अच्छा लगे।
खामियों पर हुए सख्त
शहर के थाना कोतवाली में एसपी अचानक निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने पहुंच गए। एसपी अविनाश पांडे ने निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और इस दौरान मिली खामियों पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने कहा कि किसी भी काम में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। सभी कार्य गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निश्चित समय के अंदर पूरा होना चाहिए। पुलिस अधीक्षक के निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर धनंजय मिश्रा के साथ थाना कोतवाली इंस्पेक्टर अनिल तिवारी मौजूद रहे।