लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव थाना के बैरीडीह के 2 आरोपियों समेत गुण्डा एक्ट के अर्न्तगत 4 अपराधियों को पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने जिलाबदर किया है।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा अपराध नियंत्रण के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत हत्या, दुष्कर्म, गोवध एवं आबकारी जैसे अपराधों में सक्रिय अपराधियों पर गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है, जिसमें जिला मजिस्ट्रेट द्वारा 4 अपराधियों को 6 माह के लिए जिलाबदर किया गया है। इसमें थाना गंभीरपुर व तरवां से एक-एक तथा देवगांव से 2 अपराधी जिलाबदर किए गए हैं। जिलाबदर हुए इन 4 अपराधियों में दुष्कर्म के आरोपी अबूशाद पुत्र मोबिन निवासी फैजुल्लापुर थाना गंभीरपुर, गोवध के आरोपी नौशाद उर्फ नोना पुत्र कुल्टन, निवासी बैरीडीह थाना देवगांव, हत्या के आरोपी नदीम पुत्र अलीशेर निवासी बैरीडीह, थाना देवगांव और आबकारी के आरोपी मनोज कुमार सिंह पुत्र रामअवध सिंह निवासी कबूतरा थाना तरवां शामिल हैं।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद