आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। समाजवादी पार्टी कार्यालय में गोरखपुर फैज़ाबाद खंड स्नातक चुनाव की रणनीति तैयार करने को लेकर सदर विधानसभा की बैठक हुई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों को मजबूती से चुनाव में लग जाने का निर्देश दिया तथा चुनाव में हर संभव संसाधन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। विधानसभा अध्यक्ष हरिश्चंद्र यादव ने पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी सौंपी। बैठक में मुख्य रूप से मूलचन्द यादव, शिव मूरत यादव, अशोक यादव, वेद प्रकाश, ओम प्रकाश राजभर, भागवत मौर्या, एजाज अहमद, आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार