एसपी ने कई गैंगों को किया सूचीबद्ध

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने अभियुक्त नसीम अहमद पुत्र जलालु निवासी खुटवा चक खुटवा थाना मेंहनगर गैंग को “सूचीबद्ध” किया गया है। इसका कोड “डी-157” होगा। जिसके सदस्य शफी कुरैशी पुत्र कमालुद्दीन निवासी खुटवा चक खुटवा थाना मेंहनगर, इसराईल पुत्र अय्यूब कुरैशी व सद्दाम पुत्र अब्दुल सलाम निवासीगण वार्ड नं-9 शास्त्री नगर कस्बा मेंहनगर थाना मेंहनगर हैं।
इसी क्रम मंे अभियुक्त धर्मराज पासी पुत्र अतवारू पासी निवासी जियापुर थाना तरवां के गैंग को “सूचीबद्ध” किया गया है। इसका कोड “डी- 158” होगा। जिसके सदस्य रमाकान्त यादव पुत्र रामबडाई यादव, राजकुमार पासी पुत्र रामजनम पासी, संतोष यादव पुत्र निरंजन यादव, संतोष पासी पुत्र रामपलट पासी निवासीगण समस्तीपुर (बबूरा) थाना जहानागंज, लाला नट उर्फ लाला पुत्र किताबुल निवासी नगरीपार थाना मुहम्मदाबाद जनपद मऊ, हैं।
इसी क्रम में अभियुक्त महताब आलम उर्फ मेहताब निवासी कटौली कला थाना देवगांव गैंग को “सूचीबद्ध” (गोवध गैंग) किया गया है। इसका कोड “डी-159” होगा। जिसके सदस्य मो.उमर पुत्र मोबिन, मो.इमलाक अहमद उर्फ मुन्नू पुत्र एकलाख अहमद शमसुद्दीन, मो. गालिब पुत्र जुबेर अहमद, शमशे आलम उर्फ आफताब आलम पुत्र अब्दुल कयूम, ओबैदुल्ला उर्फ बैदुल्लाह पुत्र जुबेर अहमद, शमीम अहमद पुत्र हारून रसीद, अल्तमस पुत्र इमलाक अहमद, बेलाल पुत्र मसरूक अहमद, शैफुल्लाह उर्फ सफीउल्लाह पुत्र बारिश अली, अनीश अहमद पुत्र हारून रशीद निवासीगण नरायनपुर नेवादा थाना देवगांव, खालिद उर्फ पप्पू पुत्र सन्दापू, राशिद पुत्र स्व.सद्दाक उर्फ सन्दापू, निवासी कटौली बुजुर्ग थाना देवगांव, फिरोज पुत्र मुमताज, अजीम पुत्र मुन्ना निवासी कस्बा देवगांव थाना देवगांव, आदिल पुत्र शाहिद निवासी कलन्दरपुर थाना गम्भीरपुर हैं।
इसी क्रम में अभियुक्त शिवशंकर सिंह उर्फ घूरे सिंह पुत्र स्व. श्रीनाथ सिंह निवासी मेहनाजपुर थाना मेहनाजपुर गैंग को “सूचीबद्ध” किया गया है। इसका कोड “डी-160” होगा। जिसके सदस्य जितेन्द्र यादव पुत्र स्व.सरजू यादव निवासी सोनवरसा थाना मेहनाजपुर, बब्बू सिंह उर्फ विजय सिंह पुत्र राम गरीब सिंह निवासी सिधौना थाना मेहनाजपुर, सुशील कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह पुत्र अजय कुमार सिंह निवासी मेहनाजपुर शामिल हैं।
इसी क्रम में अभियुक्त सकलैन पुत्र मो.सोहराब निवासी गोधना थाना पवई के गैंग को “सूचीबद्ध” किया गया है। इसका कोड “डी-161” होगा। जिसके सदस्य रिजवान पुत्र कदीर निवासी ससना थाना फूलपुर, रिजवान अहमद पुत्र दिलशाद अहमद निवासी गद्दोपुर थाना दीदारगंज, शमशाद अहमद पुत्र अनवारूल निवासी सहजेरपुर थाना फूलपुर, मो.समीर पुत्र लड्डन उर्फ सकलैन निवासी गोधना थाना पवई, सोनू पुत्र नगीना निवासी कान्धुपट्टी थाना कप्तानगंज, साजिदा पत्नी लड्डन उर्फ सकलैन निवासी गोधना थाना पवई, मो. रेहान पुत्र आजम निवासी अम्बारी थाना फूलपर हैं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *