आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने शुक्रवार को साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने परेड की सलामी ली और पुलिस बल की तैयारियों की समीक्षा की। परेड में डॉग स्क्वाड एवं ड्रोन कैमरा टीम ने भी भाग लिया, जिनका निरीक्षण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अलग से किया गया।
एसएसपी हेमराज मीना ने प्रशिक्षणरत रिक्रूट आरक्षियों एवं महिला आरक्षियों से संवाद कर उनका हालचाल जाना और उन्हें पुलिस सेवा से जुड़ी आवश्यक जानकारी व दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने प्रशिक्षण स्थल, उपयोग में लाए जा रहे प्रशिक्षण उपकरणों एवं बैरकों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को जरूरी सुधार का निर्देश दिया। परेड के पश्चात मेस, बैरक, आवासीय परिसर, जीडी कार्यालय, गणना कार्यालय, आरटीसी कार्यालय, सब्सिडी कैंटीन, नियंत्रण कक्ष, मोटर वाहन शाखा, स्टोर, क्वार्टर गार्ड, शस्त्रागार, गैस एजेंसी, नफीस कार्यालय आदि स्थानों का भी निरीक्षण किया। सभी जिम्मेदारों को स्वच्छता, अनुशासन और व्यवस्था बनाए रखने के सख्त निर्देश दिया।
अंत में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को हिदायत दी कि वे पूर्ण वर्दी में होकर जनता से मर्यादित एवं मधुर व्यवहार करें, ताकि पुलिस की सकारात्मक छवि बनी रहे और जनविश्वास कायम हो।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुवन कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर/लाइन शुभम तोदी, क्षेत्राधिकारी लालगंज भूपेश कुमार पांडेय तथा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन्स भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल