थाने की प्रस्तावित भूमि का एसपी ने किया निरीक्षण

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज थाने का पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसके तहत थाने के रजिस्टर का अवलोकन करते हुए रजिस्टर के रखरखाव, साफ-सफाई, भोजनालय तथा सिपाहियों की बैरक का निरिक्षण किया गया। मौके पर सब कुछ सही मिला। इसी के साथ पटवध कौतुक में थाने के लिए प्रस्तावित जमीन का भी निरीक्षण किया और अपने मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसी क्रम में थाना कंन्धरापुर, महराजगंज और कप्तानगंज का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। सभी थानाध्यक्षों को जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए मौके पर जाकर निष्पक्ष और न्यायोचित जांच कर विधिक कार्यवाही करने को निर्देशित किया। साथ ही आगामी त्यौहार दुर्गा पूजा के दृष्टिगत कमेटी के सदस्यों के साथ पीस कमेटी की बैठक करने का भी दिशा निर्देश दिया।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *