आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। एसपी अनुराग आर्य द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन आजमगढ़, परेड ग्राउंड में परेड की सलामी ली गयी तथा साप्ताहिक शुक्रवार परेड का निरीक्षण किया गया।
शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों ने दौड लगायी। अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल करवाया गया। पुलिस लाईन परिसर में हो रहे नवीनीकरण कार्याे किया निरीक्षण किया। पुलिस लाईन भोजनालय के नवीनीकरण कार्य की गुणवत्ता का निरीक्षण किया तथा भोजनालय में भोजन की गुणवत्ता व साफ सफाई व सेहतमंद भोजन बनाने हेतु निर्देशित किया। तत्पश्चात पुलिस लाईन आजमगढ़ में हो रहे निर्माण व मरम्मत कार्याे का निरीक्षण किया। इसी क्रम में पुलिस कर्मियों के आवासीय परिसर, पुलिस कर्मियों के बैरेक, पेयजल व्यवस्था, चिकित्सालय, डॉग स्क्वाड के रहने की व्यवस्था इत्यादि का निरीक्षण कर साफ-सफाई आदि के संबंध में क्षेत्राधिकारी लाइन एवं प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। पुलिस लाईन आजमगढ़ में निरीक्षण के दौरान अमरिंदर सिंह, गौरव शर्मा क्षेत्राधिकारी लाईन्स व प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन्स आजमगढ़ उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव /ज्ञानेन्द्र कुमार