आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने शनिवार को रानी की सराय थाने का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर भी मौजूद थे। पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर में उच्चकोटि की साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने, थाने में बेतरतीब खड़े निस्तारण योग्य वाहनों को अपराध शीर्षकवार खड़ा करने तथा नियमानुसार निस्तारण की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। एसपी ने थाना कार्यालय में रखे रजिस्टरों का अवलोकन कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा