फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने मंगलवार को फूलपुर कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि कोतवाली परिसर में काफी सुधार हुआ है। पूर्व में रख रखाव मेस बाथरूम आदि के बारे में बताया गया था जो आज काफी बेहतर हो गया है। बीट के सिपाहियों द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है। जहां बीट बुक में क्षेत्र की जानकारी न अंकित करने व जानकारी न होने पर सिपाही सुनील यादव के विरूद्ध कार्यवाही की गयी वहीं बीट की अच्छी जानकारी बीट बुक में क्षेत्र की समस्त जानकारी अंकित होने पर हेड कांस्टेबल संजय को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्रधान ओमप्रकाश यादव, चन्द्रशेखर सिह, पद्माकर सिंह, श्रीराम गोड़, बलदेव यादव, कास्टेबल परवेज अहमद, आलोक सिंह, सूरज पटेल आदि उपस्थित रहे।
इनसेट–
एसपी से मीडियाकर्मी असंतुष्ट
माहुल (आजमगढ़)। मंगलवार की शाम थाने के वार्षिक निरीक्षण में पहुंचे एसपी अनुराग आर्य को खुश करने के लिए अहरौला थाने को दुल्हन की तरह सजाया गया था। एसपी के अंदर दाखिल होते ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई इसके बाद एसपी ने थाने के कैंपस में बने सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया। इसी बीच जब मीडिया के लोग एसपी के निरीक्षण का फोटो लेने जैसे ही अंदर दाखिल हुए एक पुलिसकर्मी ने इन सभी को रोक लिया। इसी बीच एक दरोगा ने भी आकर मीडिया को रोकना चाहा तो मीडिया और पुलिस में निरीक्षण का फोटो लेने को लेकर बहस होने लगी। इसी बीच आवाज सुनकर शौचालय का निरीक्षण कर रहे एसपी तुरंत मुड़कर मीडिया की तरफ आ गए और मीडिया को खुद खड़े होकर उन्होंने रोक दिया। कहा कि आप एक स्थाई जगह पर बैठिए और आपको फोटो मीडिया सेल से मिल जाएगी। जिसके बाद मीडिया के लोग नाराज होकर वहीं से बाहर चले आए। फिर किसी तरीके की एसपी के निरीक्षण की जानकारी लेने से मना कर दिए। एसपी के इस व्यवहार से मीडिया कर्मी पूरी तरह से असंतुष्ट हैं।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय/श्याम सिंह