एसपी ने किया अतरौलिया व अहरौला थाने का निरीक्षण

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गुरुवार की शाम पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने अतरौलिया व अहरौला थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां पायी गयी, जिसके सम्बन्ध में संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उन्होंने थाना परिसर में बनी पुरानी इमारतों को मरम्मत कराकर साफ-सफाई करने के निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक ने थाने के सभी स्टाफ से नये कानून की जानकारी ली। साथ ही सभी रजिस्टरों की जांच की। इस दौरान कुछ कमियां मिलने पर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। अपने-अपने बीट में सभी को सक्रिय रह कर आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने व समय से मामलों को वर्क आउट करने का निर्देश दिया। नये कानून की धाराओं को याद रखने व थाने पर आने वाले फरीयादियों की समस्यायों का निस्तारण सम्मान पूर्ण व्यवहार वरिष्ठ, गणमान्य नागरिकों से समय-समय पर बैठ कर सामाजिक गतिविधियों की जानकारी करने का निर्देश दिया। थाना परिसर में बने भोजनालय का निरीक्षण किया तथा पुलिस जवानों को गुणवत्ता व पौष्टिक भोजन नाश्ता आदि देने का निर्देश भी दिया।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *