फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कोतवाली परिसर में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने सोमवार को देर शाम नवनिर्मित थाना प्रभारी कक्ष और खांजहापुर चौक पर नवनिर्मित पुलिस बूथ का फीता काटकर उद्घाटन किया। इसी क्रम में अंबारी पुलिस चौकी स्थित बाउंड्री वाल, फूलपुर सीओ कक्ष का जीर्णाेद्धार, प्रभारी निरीक्षक प्रशासनिक कार्यालय का जीर्णाेद्धार का भी उद्घाटन किया। कोतवाली परिसर में संभ्रांत नागरिकों के बीच जागरूकता के तहत संगोष्ठी आयोजित की गई।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने कहा कि साइबर अपराध जागरूकता का उद्देश्य उपयोगकर्ताओं को सामान्य खतरों, सुरक्षित ऑनलाइन प्रथाओं और संदिग्ध गतिविधियों से निपटने के तरीकों के बारे में जानकारी देना इसका मुख्य उद्देश्य है। इस दौरान उन्होंने साइबर अपराध, अफवाह, भ्रामक खबर आदि के प्रति जागरूक किया। एसपी ने कहा कि तकनीकी के विकास के चलते अपराधी भी अपराध करने के नए नए तरीके अपना रहे हैं। आज हर व्यक्ति मोबाइल व इंटरनेट बैकिंग का प्रयोग कर रहा है। इंटरनेट की जानकारी के अभाव में कई लोग साइबर अपराध का शिकार हो जाते हैं। उन्होंने अपील की कि डिजिटल वारियर्स के रूप में समाज के हित में जागरूकता के प्रचार प्रसार में पुलिस की सहायता करें। किसी प्रकार की घटना व दुर्घटना के संबंध में ग्रुप के माध्यम से पुलिस को सूचित करें। उन्होंने कोतवाली परिसर में हुए जीर्णाेद्धार और नव निर्मित कार्यों में सहयोग करने वालों की सराहना किया। कहा कि थाने में किसी भी कार्य हेतु आने वाली महिला और लोगांे को सम्मान देने का कार्य किया जाए।
इस अवसर परएसपी ग्रामीण चिराग़ जैन, सीओ किरन पाल सिंह, कोतवाल सच्चिदानंद, एसएसआई गंगाराम बिंद, पुलिस चौकी प्रभारी रज्जन द्विवेदी, अजीज खान, कस्बा प्रभारी दिनेश त्रिपाठी, महिला दारोगा प्रियंका तिवारी, प्रधान लेखक प्रदीप भारती, उर्दू अनुवादक नोमान अहमद, रत्नेश बिंद, डा.मोहम्मद फैसल, हरिपत यादव, मानिक चंद बरनवाल, अजय जायसवाल, मोहम्मद आरिफ, शीतला प्रसाद अग्रहरि आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय