पुलिस लाइन में एसपी तो पीएसी में सेनानायक ने किया झंडारोहण

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस झंडा दिवस के मौके पर पुलिस लाइन आजमगढ़ के क्वार्टर गार्द पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा झंडारोहण कर, अपनी वर्दी पर झंडे का स्टीकर लगाया गया। वहीं, पुलिस कर्मियों को झंडा दिवस के महत्व तथा पुलिस मुख्यालय के संदेश बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की प्रेरणा, उनके अमूल्य निर्देशन में सुदृढ कानून व्यवस्था एवं अपराध के प्रति जीरो टालरेंस की नीति के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा की गयी प्रभावी कार्यवाही के फलस्वरूप प्रदेश को माफियाओं एवं संगठित अपराधियों से मुक्त करते हुए एक सुरक्षित एवं समृद्ध प्रदेश का निर्माण कर जनता में पुलिस का विश्वास कायम किया गया।
उन्होंने बताया कि शक्ति एवं निष्ठा के प्रतीक, लाल एवं नीले रंग के ध्वज ने उत्तर प्रदेश पुलिस को एक गौरवमयी पहचान प्रदान की है जिसका सम्मान करना हम सभी का दायित्व है। 23 नवम्बर का दिन पुलिस के लिए विशेष महत्व रखता है क्योंकि उत्तर प्रदेश पुलिस पूरे भारतवर्ष का प्रथम राज्य पुलिस है। 23 नवम्बर 1952 के बाद प्रति वर्ष सैनिक कल्याण के लिए झंडे के स्टीकर जारी किए जाते हैं। प्रति वर्ष पुलिस झंडा दिवस के अवसर को पुलिस मुख्यालयों व कार्यालयों, पीएसी वाहिनियों, क्वार्टर गार्द, थानों, भवनों व कैम्पों पर पुलिस ध्वज फहराए जाते हैं। पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पुलिस ध्वज का प्रतीक वर्दी की बांई जेब के ऊपर लगाया जाता है। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने कार्यालय पर भी झंडारोहण किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, सहायक पुलिस अधीक्षक अनंत चन्द्रशेखर व सभी राजपत्रित अधिकारी सहित पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
इसी क्रम में 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ के क्वार्टर गार्द पर पुलिस झण्डा दिवस के मौके पर सेनानायक सुशील कुमार शुक्ला (आईपीएस) द्वारा झंडा फहराया गया व सलामी दी गई। इसी दिन भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री पं.जवाहर लाल नेहरू द्वारा प्रदान पुलिस ध्वज के गौरवशाली इतिहास के बारे में अवगत कराया गया एवं यूपी पुलिस के संदर्भ में चल रही वर्तमान सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों जीरो टॉलरेंस, डायल 112, वूमेन पावर हेल्प लाईन (1090), महिला शक्ति आदि पर संक्षिप्त प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर वाहिनी के शिविरपाल विजय कुमार यादव, दलनायक बद्रे आलम, दलनायक राजेश कुमार यादव, सूबेदार मेजर अनिल कुमार यादव, ड्यूटी दल प्रभारी शिवप्रसाद तिवारी सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *