सीओ लालगंज को एसपी ने किया सम्मानित

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अप्रैल माह के कार्य के सम्बन्ध में पुलिस लाइन में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। सर्वश्रेष्ठ सीओ व थाना प्रभारी सम्मानित किये गये। अंतिम तीन रैंक पाने वाले थाना प्रभारियों को चेतावनी व 30 दिवस में रैंक में सुधार लाने के लिए निर्देश दिया गया।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा पुलिस लाईन्स सभागार में जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अरूण कुमार दीक्षित, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात संजय कुमार, समस्त क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक, थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की गयी। उन्होंने कहा कि 30 बिंदुओं पर कुल मिलाकर जिस थाने को सर्वाधिक अंक माह में प्राप्त होंगे वह माह का सर्वश्रेष्ठ थाना घोषित किया जाएगा।
अप्रैल 2023 में प्रथम स्थान थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह व समस्त पुलिसकर्मी थाना फूलपुर, द्वितीय स्थान थाना प्रभारी विकास चन्द्र पाण्डेय व समस्त पुलिसकर्मी थाना बरदह, तृतीय स्थान थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह व समस्त पुलिसकर्मी थाना मेंहनगर को मिला। इसी क्रम में सर्वश्रेष्ठ क्षेत्राधिकारी डिप्टी एसपी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी सीओ लालगंज रहे। उपरोक्त सभी को पुलिस अधीक्षक द्वारा ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। अंतिम 3 स्थान पर रहे थाना कप्तानंगज, थाना कंधरापुर एवं थाना बिलरियागंज के थाना प्रभारी को चेतावनी के साथ 30 दिवस का समय सुधार कर बेहतर प्रदर्शन करने हेतु निर्देशित किया गया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *