आजमगढ़ सीट पर सपा ने लहराया परचम

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर पालिका परिषद चुनाव परिणाम घोषित हो गया नगर पालिका पर सपा ने अपना कब्जा जमाया। सपा के सरफराज अहमद ने 13607 मत पाकर बिजयी रहे।
नगर पालिका परिषद आजमगढ़ की सीट पर सपा ने परचम लहराया। इन्हें कुल 13607 मत प्राप्त हुए जबकि दूसरे नम्बर पर निर्दल प्रत्याशी हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव 12764 मत पाकर दूसरे नम्बर पर रहे। वहीं सत्ताधारी पार्टी के प्रत्याशी अभिषेक जायसवाल दीनू को 12598 मतों से ही संतोष करना पड़ा। भाजपा की हार से भाजपा खेमे में उदासी देखने को मिली। बसपा प्रत्याशी रमेश निषाद को 3044 मत मिले। वहीं कांग्रेस से रविकांत त्रिपाठी को 498, आम आदमी पार्टी से राधेश्याम को 144, तारकेश्वर को 166, आफताब अहमद को 128, गोविन्द दूबे को 943, पद्माकर लाल वर्मा उर्फ घुट्टूर को 1728, राजू तलवार को 137, राजेंद्र प्रसाद को 74, रामविलास साहू को 150, संदीप सोनकर को 226 मत मिले। 89 मत नोटा पर पड़े। संदिग्ध मतपत्रों की संख्या शून्य रही। अवैध मतपत्रों की संख्या 1674 रही। इस प्रकार कुल 46294 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।
रिपोर्ट- प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *