सपा ने ही ‘विश्वकर्मा’ को दिया है सम्मान : रामआसरे

शेयर करे

भदोही के सपा प्रत्याशी के लिए माँगा वोट

भदोही (सृष्टि मीडिया)। समाजवादी पार्टी के पूर्वमंत्री रामआसरे विश्वकर्मा ने विधानसभा भदोही के सपा प्रत्याशी जाहिद बेग के समर्थन मे स्टेशन रोड विश्वकर्मा मंदिर के सामने मैदान आयोजित सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पार्टी की जिताने की अपील की।

भाजपा ने हमारे समाज का किया है अपमान

सपा नेता ने कहा कि भाजपा ने विश्वकर्मा समाज को धोखा दिया। विश्वकर्मा समाज को टिकट तो दिया लेकिन चुनाव हारने के बाद विश्वकर्मा को न तो एमएलसी बनाया और न भाजपा सरकार मे मन्त्री बनाया। अगर किसी विश्वकर्मा को एक लालबत्ती दे देते तो आज यह हमे कहने का मौका नही मिलता। भाजपा ने विश्वकर्मा को टिकट देकर हारने के बाद उसकी राजनीति को खत्म कर दिया। वहीं समाजवादी पार्टी विश्वकर्मा को टिकट भले न दिया हो लेकिन सरकार बनने पर  एमएलसी और मन्त्री बनाया और लालबत्ती की भी सुविधा दी गई थी। सपा ने इस बार किसी विश्वकर्मा को टिकट भले ही न दे लेकिन सरकार बनने पर एक विश्वकर्मा को मन्त्री जरूर बनायेगी, इसलिये विश्वकर्मा समाज गुमराह न हो और सपा की सरकार बनाकर अपनी हिस्सेदारी लेने का काम करे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए रामआसरे ने कहा कि भाजपा ने सरकार बनाने के बाद न कोई वादा पूरा किया और न किसी को नौकरी, न रोजगार दिया। किसी भी वर्ग को अधिकार और सम्मान नहीं दिया। वहीं पिछड़े वर्गों का आरक्षण समाप्त कर उन्हें नौकरियों से वंचित कर दिया।भाजपा राज में सबसे ज्यादा पिछड़ों-दलितों का उत्पीड़न और अत्याचार हुआ। मंहगाई, बेरोजगारी, गरीबी और भूखमरी सब भाजपा की देन है। उन्होंने कहा कि सभी मिलकर भाजपा सरकार को हटाएँ और सपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएँ।

सपा की सरकार बनाने का लिए संकल्प

कार्यक्रम में लालचन्द्र विश्वकर्मा, अमर नाथ विश्वकर्मा, राम राज विश्वकर्मा, श्रीचंद विश्वकर्मा, रामलाल विश्वकर्मा, सूबेदार विश्वकर्मा, धनंजय विश्वकर्मा, आशीष विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा, धर्मेन्द्र विश्वकर्मा, लक्षनधारी विश्वकर्मा, शाकिर राम विश्वकर्मा, करन विश्वकर्मा, गुलाब विश्वकर्मा, श्याम लाल विश्वकर्मा, बाल विकास यादव, पन्ना लाल यादव, हसनैन अंसारी, अलीशेर खां, राजेन्द्र यादव आदि लोगों की मौजूदगी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *