फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कोतवाली परिसर में कोतवाल अनिल कुमार सिंह के अथक प्रयास और जनता के सहयोग से नवनिर्मित जन सुनवाई कक्ष, भोजनालय, पासपोर्ट कार्यालय, उपनिरीक्षक कक्ष और बाथरूम का निर्माण कराया गया है। मंगलवार को देर शाम ग्रमीण पुलिस अधीक्षक राहुल रुसिया और क्षेत्राधिकारी फूलपुर अनिल कुमार वर्मा ने संयुक्त रुप से फीता काटकर लोकार्पण किया। इस दौरान थाना परिसर को खूब सजाया और सवारा गया था।
लोकार्पण करने से पूर्व ग्रमीण पुलिस अधीक्षक राहुल रुसिया ने कोतवाली का निरीक्षण किया। एसपी ग्रामीण राहुल रूसिया ने मौजूद लोगों से कहा कि फूलपुर के लोगों ने जो प्यार और सम्मान पुलिस को दिया है वह काफी सहरानीय है। आज जिस तरह से कोतवाली का सुन्दरी करण किया गया है वह देखने लायक है। इस कार्य को करने वाले मजदूरों और कारीगरों की पुलिस अधिकारियों ने जमकर सराहना किया। उन्होने कोतवाल अनिल सिंह की सराहना करते हुए कहा कि इसके पहले सरायमीर के कोतवाल रहे अनिल सिंह ने सरायमीर कोतवाली को सजाने का कार्य किया था। फूलपुर कोतवाली का प्रभार लेने के बाद प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने फूलपुर को सजाने का काम किया है, जो काफी सराहनीय है। इस मौके पर एसडीएम फूलपुर नरेंद्र गंगवार, अपराध निरीक्षक संजय सिंह, हेड कांसटेबल अरविंद यादव, हेड मोहर्रिर प्रदीप भारती, जेपी सिंह, राम बचन गौड़, शिव शंकर, बबली साहू, डा.मोहम्मद फैसल, मोहमद दानिश, अजय जायसवाल, मानिक चंद, अमरनाथ बरनवाल, पूर्व प्रधान राम केवल तिवारी, हीरेन्द्र प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय