आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाईन का वार्षिक निरीक्षण किया। सर्वप्रथम माह के अंतिम शुक्रवार की परेड का निरीक्षण किया। परेड में उपस्थित पुलिसकर्मियों के टर्न आउट अच्छे पाये गये।
पुलिस अधीक्षक श्री आर्य ने परेड में शामिल 112 के वाहनों में प्रदान किये गए दंगा नियंत्रण उपकरणों का निरीक्षण किया तथा ड्रोन टीम के उपकरण का प्रयोग कराया। पुलिस लाईन्स क्वार्टर गार्द का निरीक्षण किया। गार्द का टर्न आउट उच्च कोटि का पाया गया। पुलिस लाईन स्टोर में रखे सामानों सहित अभिलेखों, स्वच्छता के दृष्टिगत समस्त आवासीय परिसरों में भ्रमण कर वर्तमान स्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान साफ-सफाई में योगदान देने वाले पुलिसकर्मियों को रिवार्ड दिया गया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार