लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी लालगंज भूपेश पाण्डेय की उपस्थिति में थाना देवगांव का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना परिसर, हवालात, कार्यालय, बैरक, मेस, अन्य भवनों की स्थिति का निरीक्षण किया गया तथा थाना कार्यालय का भी उन्होंने निरीक्षण कर अपराध रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर, फ्लाईशीट, एससी एसटी रजिस्टर, ऑर्डर बुक, ड्यूटी रजिस्टर, जनसुनवाई रजिस्टर सहित अन्य रजिस्टरों की चेकिंग कर संबंधित को आवश्यक आदेश-निर्देश दिये।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद