आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बहुजन समाज पार्टी की आवश्यक मण्डलीय बैठक करतालपुर स्थित एक मैरेज हाल में आजमगढ-अयोध्या मण्डल के प्रभारी डॉ. विजय प्रताप की अध्यक्षता में मंगलवार को सम्पन्न हुई।
मण्डलीय बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि आजमगढ-अयोध्या-वाराणसी मण्डल के प्रभारी एवं पूर्व सांसद घनश्याम चन्द्र खरवार ने कहा कि पूरी दुनिया में डा. भीम राव अम्बेडकर साहब की मूर्तियां लगी है और 14 अप्रैल को उनकी जयंती मनाई जाती है। बसपा का गठन भी उनकी जयंती तारीख को हुआ है। अबकी बार हर टाउन एरिया, नगर पालिका के मुख्यालय पर जयंती मनाई जाएगी। बसपा एक विचार धारा है आज जो लोग बसपा छोड़कर अन्य पार्टियों में चले गए है उनको कोई पूछने वाला नहीं है। वे तड़प रहे है कि उन्हे कोई सम्मान देने वाला नहीं है। सपा मुखिया कांशीराम के मूर्ति का अनावरण कर अपना आदर्श बता रहे हैं जबकि यही सपा बसपा सरकार में जितने महापुरूषों के नाम से जिले और पार्क बनाये, उनके नाम को बदल दिए और पार्कों का नष्ट करने की धमकी दिए। आप सभी लोग अपना ध्यान सत्ता की तरफ कीजिए। नगर निकाय एवं नगर पालिका की सभी सीटों को जीतिए। क्योंकि जो आरक्षण तय हुआ है वह ये लोग पहले से ही करते आ रहे है। सपा भाजपा एक सिक्के के दो पहलु है भाजपा को सिर्फ बसपा ही हरा सकती है अन्य कोई नहीं। जब बसपा मजबूत रहेगी तब भाजपा कमजोर होगी। सभी वर्ग एवं समाज के लोग बसपा की सरकार चाहते है। बैठक में ओंकार शास्त्री, अंजनी राजभर, अशोक राजभर, अमरनाथ चौहान, रामजी सरोज, सुहेल वर्मा, धर्मराज पाल, रामपाल ठाकुर, केशव भारती, बालचंद्र, जयप्रकाश उर्फ लाले, अमरनाथ चौहान, हरिराम भाष्कर, चेतई राम, विजय कुमार सहित पदाधिकारी व कार्यकर्तागण मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार